- Advertisement -
मंडी। अनुसूचित जाति उप योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (IPH Minister Mahender Singh Thakur) के तेवर उस समय तल्ख हो गए जब कुछ विभागों के अधिकारियों द्वारा आवंटित बजट को बिना विधायकों (MLA) को बताए खर्चने की बात सामने आई।
उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों का पैसा संबंधित विधायकों (MLA) की सहमति से खर्चने की हिदायत दी। कहा विधायकों की प्राथमिकताओं को तरजीह दें, उनकी सहमति से विकास कार्यों का पैसा खर्च करें। बिना बताए मनमर्जी से पैसे न खर्चें, समिति को बताए बिना पैसा खर्चने पर बजट (Budget) का अनुमोदन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा विभाग सुनिश्चित करें केवल कुछ एक लोगों को ही बार बार सरकार की योजनाओं का लाभ न मिले। निर्देश दिए हर विधानसभा (Vidhan sabha) क्षेत्र के लिए बजट का बराबर आबंटन करें, ताकि गरीब, पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके। विभाग बजट के खर्चे की विस्तृत रिपोर्ट दें।
उन्होंने कहा अधिकारी लोगों के बीच रहें। विशेषकर कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी फील्ड में रहें। लोगों की समस्याएं समझें और सुलझाएं। प्रधानमंत्री का कृषि और बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देकर किसानों की आय दोगुना करने पर जोर है। अधिकारी इसे ध्यान में रख कर काम करें।
- Advertisement -