- Advertisement -
लडभडोल। आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (IPH Minister Mahendra Singh Thakur) ने अधिकारियों को जनमंच (Janmanch) को हल्के में ना लेने की हिदायत दी है। महेंद्र सिंह आज जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लडभड़ोल में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने तल्ख लहजे में कुछ मामलों में अधिकारियों को जन शिकायतों के निपटारे को लेकर की कार्रवाई की जानकारी न होने पर नाराजगी जताई। इस पर उन्होंने चेताया कि जनमंच सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम है। इसलिए कोताही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
महेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि एसडीएम जनमंच में उस क्षेत्र में हुए पहले के सभी जनमंच कार्यक्रमों की रिपोर्ट अपने साथ रखें। ताकि पिछले जनमंच कार्यक्रम की अनसुलझी समस्या सामने आने पर जवाब तलबी की जा सके। जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 326 मामले प्राप्त हुए । इनमें से 81 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है।
शेष मामले मांगों से जुड़े थे जिनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इस मौके सांसद राम स्वरूप शर्मा (MP Ram Swaroop Sharma) और जोगेंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा भी उपस्थित थे।
- Advertisement -