- Advertisement -
नादौन। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के कहने पर आज आईपीएच मंत्री ठाकुर महिंद्र सिंह (IPH Minister Thakur Mahendra Singh) ने सेरा में बने फूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं कोल्ड स्टोर का दौरा किया। इस दौरान सुक्खू ने मंत्री से कहा कि जल्द से जल्द यहां कार्य शुरू हो और इसका जल्द उद्घाटन किया जाए, ताकि जनता के भले के लिए बने इस फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं कोल्ड स्टोर का आम जनता को फायदा मिलना शुरू हो।
सुक्खू ने बताया कि उनके आग्रह पर इस प्रोसेसिंग यूनिट एवं कोल्ड स्टोर के लिए 5 करोड़ 85 लाख रुपए तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने स्वीकृत किए थे। लेकिन केंद्र और राज्य में सरकार बदलने के बाद पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने इसके काम में अड़ंगा डालना शुरू कर दिया। अब यह फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट और कोल्ड स्टोर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद बन कर तैयार हो चुका है, लेकिन इसमें कार्य शुरू न होने से यह भवन कबाड़ में तबदील हो रहा है। सुक्खू ने बागवानी मंत्री से इस भवन को जल्द से जल्द जनता को समर्पित करने की ओर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इससे किसानों और बागवानों की आय में बढ़ोतरी होगी और स्थानीय लोगों को इसमें रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे।
- Advertisement -