Home » खेल » Gujarat Lions को झटका, वतन लौटे Jason Roy
Gujarat Lions को झटका, वतन लौटे Jason Roy
Update: Wednesday, May 3, 2017 @ 6:04 PM
Gujarat Lions : नई दिल्ली। IPL10 में खराब प्रदर्शन और अंक तालिका में पिछड़ने के बाद गुजरात लायंस को एक और झटका लगा है। अंतिम तीन पायदानों के बीच संघर्ष कर रही टीम को बीच में छोड़कर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अपने वतन लौट गए हैं। रॉय फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेलने अपने देश गए हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जेसन रॉय नियमित मौका न दिए जाने से नाराज थे। रॉय ने कहा कि वह अब आईपीएल के बाकी मैच खेलने के लिए भारत नहीं लौटेंगे। इसकी बजाय वह सर्रे के लिए रॉयल लंदन कप में खेलेंगे। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने आईपीएल में खेल रहे इंग्लिश खिलाड़ियों को वापस भारत लौटने का विकल्प दिया था।