- Advertisement -
नई दिल्ली। आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के सभी दौर पूरे हो चुके हैं। बेशक कई खिलाड़ी बिक नहीं पाए पर एक खिलाड़ी ऐसे है वो जिस टीम का हिस्सा बना है उसी के रंग में रंगा हुआ है। नाम है क्रिस गेल… टी-20 के बादशाह कहे जाने वाले गेल को तीसरी बार दो करोड़ में खरीदा है। वैसे भी गेल के प्रशंसक कम नहीं है, जो उन्हें मैदान पर चौके- छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं। उधर, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गेल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे पगड़ी पहनकर सोए दिख रहे हैं, साथ ही लिखा है- पंजाब आने के लिए वह पहले से ही तैयार हैं।
आखिरी दो सीजन के 19 मैचों में गेल के बल्ले से 447 रन ही आए। यही नहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान 4 पारियों में वह महज 38 रन ही बना पाए। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2107 के दौरान 4 दिनों में दो शतक जमा दिए थे।
- Advertisement -