- Advertisement -
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान 99 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 99 रन पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया। अपने टी-20 करियर में गेल पहली बार 99 रन पर आउट हुए। अब उनकी इस हरकत की वजह से उन पर कड़ा जुर्माना लगाया गया है। किंग्स XI पंजाब के बल्लेबाज़ क्रिस गेल पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगा है। आईपीएल ने एक बयान में कहा कि गेल ने अपनी गलती मान ली है।
Never seen Gayle angry 😞😞😞
99 💔💔 #Gayle #RRvsKXIP #UniverseBoss pic.twitter.com/2gJR636gjl— MunnaBhai ⚔️🗡️ (@MunnaBhai1956) October 30, 2020
बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में तूफानी पारी के दौरान सातवां छक्का लगाकर टी20 में 1000वां छक्का तो पूरा किया, लेकिन वह शतक से चूक गए। इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया था। उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए महज एक रन की जरूरत थी। लेकिन KXIP के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने अपने यॉर्कर पर गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेल ने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए। दरअसल, खुद को ‘यूनिवर्स बॉस’ कहने वाले 41 साल के गेल ने हताशा में अपने बल्ले को जमीन पर मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ला उनके हाथ से फिसल गया और काफी दूर छिटक गया। हालांकि इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर से हाथ मिलाया था।
- Advertisement -