-
Advertisement
इस साल UAE में होगा IPL, बीसीसीआई ने सरकार से मांगी इजाजत
नई दिल्ली। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगन के बाद कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते स्थगित हुआ IPL 2020 आयोजित करवाने का रास्ता अब साफ हो गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन करने की रणनीति पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। बीसीसीआई की योजना है कि देश में कोविड- 19 (Covid- 19) की स्थिति को देखते हुए इस लीग का आयोजन इस साल यूएई में किया जाए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की परमिशन मांगी है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि बहुत संभावना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यूएई में होगा।
यह भी पढ़ें: ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी, World No-1 ऑल-राउंडर बने बेन स्टोक्स; बैटिंग रैंकिंग में भी लगाई छलांग
बिना दर्शकों के आयोजित किया जाएगा पूरा टूर्नामेंट
उन्होंने कहा कि योजना 60 मैचों वाला पूरा आईपीएल टूर्नामेंट करवाने की है। पटेल ने कहा, ‘अगले एक हफ्ते या 10 दिन में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी और सभी फैसले (अंतिम शेड्यूल समेत) वहां लिए जाएंगे।’ बृजेश पटेल ने यह भी बताया कि आईपीएल दुबई में होगा और इसके लिए सिर्फ सरकार से हरी झंडी की दरकार है। आईपीएल चैयरमैन ने कहा कि आईपीएल को दुबई में आयोजन हो सके इसके लिए सरकार से अनुमती मांगी गई है। सरकार से हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। पटेल ने वर्तमान परिदृश्य में टूर्नामेंट के संचालन में मुख्य चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुश्किल सिर्फ इसके परिचालन को लेकर है। आप इसका आयोजन देश में करें या बाहर, इससे काई फर्क नहीं पड़ता (कोई दर्शक नहीं होंगे)।’ बताया जा रहा है कि बीसीसीआई दर्शकों के बिना ही जैव-सुरक्षित माहौल में सितंबर से शुरू होकर नवंबर के पहले सप्ताह तक आईपीएल का आयोजन करने के लिए तैयार है।