- Advertisement -
आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने टिृवटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स प्यासी गिलहरी को पानी पिला रहा है। काबरा ने कैप्शन में लिखा है,ज़रुरत पड़ने पर किसी भी जीव के काम आना ही ईश्वर की सच्ची आराधना हैए प्यासी गिलहरी को इस व्यक्ति ने पानी पिलायाए दोनों के बीच पनपे नए रिश्ते को देख मन भावविभोर हो उठा।
- Advertisement -