- Advertisement -
नई दिल्ली। बालाकोट एयरस्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल (Samant Goyal) को मोदी सरकार ने खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख (चीफ) नियुक्त किया है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence bureau) का डायरेक्टर बनाया गया है।
1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल मौजूदा चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल की शानदार सेवा के बाद रिटायर (Retire) हो रहे हैं। 1990 के दौर में जब पंजाब उग्रवाद की चपेट में था तब सामंत गोयल ने सराहनीय कार्य करते हुए उग्रवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए थे। इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए डायरेक्टर अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों (Kashmir matters) का विशेषज्ञ माना जाता है। फिलहाल इसी विभाग में अरविंद कुमार, विशेष सचिव कश्मीर हैं। अरविंद कुमार भी 1984 बैच के ही असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
- Advertisement -