- Advertisement -
श्रीनगर। इरम हबीब जम्मू-कश्मीर की रहने वाली राज्य की पहली मुस्लिम महिला पायलट बन गई हैं। 30 साल की हो चुकीं इरम अगले महीने गो एयर जॉइन करेंगी। इससे पहले वर्ष 2016 में कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाली तन्वी रैना घाटी की पहली महिला पायलट बनी थीं। उन्होंने एयर इंडिया जॉइन किया था।
कश्मीरी समाज के एक परंपरावादी परिवार से आने वाली इरम का पायलट बनने का सफर आसान नहीं था। बचपन से ही इरम का सपना पायलट बनने का था और इसके लिए उन्होंने डॉक्टोरेट की डिग्री नहीं हासिल की।
उन्होंने देहरादून से वानिकी में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने शेर-ए-कश्मीर यूर्निवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएशन किया। साल 2016 में इरम ने अमेरिका के एक फ्लाइट स्कूल से प्रशिक्षण हासिल किया।
इरम ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में करीब 260 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव हासिल किया है। उन्हें अमेरिका और कनाडा में व्यावसायिक विमान उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है।
- Advertisement -