- Advertisement -
नई दिल्ली। चीन से फैला खतरनाक कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैलने के बाद अब पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बन रहा है। ख़बर है कि चीन के बाद अब ईरान कोरोना वायरस का नया केंद्र बन गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के वुहान के बाद इस वायरस से मरने वाले लोग ईरान के ही हैं। बता दें, चीन के बाद ईरान में कुल 47 लोगों में यह संक्रमण पाया गया था जिसमें से कुल 25.53 फीसदी यानी 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ईरान में भी इतने लोगों की मौत हो जाने के कारण यह अब पूरे मध्य पूर्व के लिए खतरा बन गया है। साथ ही इस वायरस के फैलने का खतरा भी बढ़ चुका है।
बता दें, दुनिया भर में इस वायरस के लगभग 80,128 मामले सामने आए हैं जिसमें से अकेले 77,658 लोग चीन में ही हैं। अब तक ये वायरस कुल 2700 लोगों की जान ले चुका है जिसमें से 2663 मृतक सिर्फ चीन के ही हैं। वहीं, ईरान में भी कई लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। ईरान की कमजोर सरकार और लचर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते इस देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने और उससे लोगों के मरने की संख्या बढ़ सकती है। वहीं। अभी तक इराक, अफगानिस्तान, बहरीन, कुवैत, ओमान, लेबनान, यूएई और कनाडा में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं, वे सब किसी ना किसी रूप से ईरान से संबंधित जरूर थे।
- Advertisement -