-
Advertisement

यूक्रेन विमान को गिराने पर बोले ईरानी कमांडर- ‘मुझे ही मर जाना चाहिए’
Last Updated on January 12, 2020 by Sintu Kumar
नई दिल्ली। यूक्रेन (Ukraine)में हुए विमान हादसे की जिम्मेदारी लेने के बाद अब ईरान के रेवेल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल आमिर अली हाजीजादेह (Commander of the Revolutionary Guard General Aamir Ali Hajizadeh)का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विमान हादसे की खबर सुनने के बाद मुझे लगा था कि मुझे ही मर जाना चाहिए। इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Iran’s President Hassan Rouhani)ने भी ट्वीट के जरिए हमले की बात स्वीकार की थी। उन्होंने ट्वीट किया- ‘सुरक्षा बलों की आंतरिक जांच से ये पता चला है कि मानवीय भूल की वजह से मिसाइल फायर की गई, जिससे यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ और 176 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। जांच करने वाले इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।’
Armed Forces’ internal investigation has concluded that regrettably missiles fired due to human error caused the horrific crash of the Ukrainian plane & death of 176 innocent people.
Investigations continue to identify & prosecute this great tragedy & unforgivable mistake. #PS752— Hassan Rouhani (@HassanRouhani) January 11, 2020
वहीं, यूक्रेन के पीएम वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने हादसे के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग की है। इतना ही नहीं,उन्होंने ईरान सरकार से आधिकारिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। वहीं, ईरान के कबूलनामे के बाद भी लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतर आए हैं।