- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के ताजा हालात का असर क्रिकेट पर पड़ा है। एडवाइजरी जारी हो जाने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan pathan)को रविवार तक घाटी छोड़कर शहर चले जाने की अपील की गई है। उनके अलावा जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) सपोर्ट स्टाफ और श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों को भी घाटी छोड़कर जाने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें- IND vs WI: भारतीय गेंदबाजी के आगे पस्त हुई कैरेबियाई आंधी, दिया 96 रन का लक्ष्य
जेकेसीए के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सैयद आशिक हुसैन बुखारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पठान और अन्य सपोर्ट स्टाफ को जम्मू कश्मीर छोड़ने के लिए कह दिया गया है। वे लोग रविवार को घाटी से उड़ान भरेंगे। जो भी चयनकर्ता यहां से नहीं हैं, उन्हें भी अपने घर जाने के लिए बोल दिया गया है।’ अभी तक कुल 102 खिलाड़ियों को घर भेज दिया है। यहां जो भी क्रिकेट इवेंट होने जा रहे थे उन्हें भी आगे बढ़ा दिया गया है।
- Advertisement -