- Advertisement -
अगर आप मां वैष्णो देवी के भक्त है और मां दर्शन कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो यह खबर आप के लिए हैं। भारतीय रेलवे (IRTC)वैष्णो देवी यात्रा के लिए काफी सस्ता पैकेज दे रहा है। इच्छुक भारतीय रेल की वेबसाइट www.irctc.co.in पर पैकेज बुक करवाकर फायदा ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत लोग केवल 4,150 रुपए में वैष्णों देवी की यात्रा कर सकते हैं। इस पैकेज में और भी कई सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- केंद्र की यह योजना किसानों को दिलाएगी सालाना 1 लाख तक की आमदनी, जानें कैसे
इस ऑफर के लिए रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट, www.irctc.co.in और रेलवे काउंटरों, पंजीकृत टिकट बुकिंग कार्यालयों के जरिए वैष्णो देवी यात्रा के लिए कई सुविधाएं दे रही है। आईआरटीसी का यह पैकेज 3 से 4 दिन के लिए है। इसके तहत आप राजस्थान से वैष्णो देवी रेल यात्रा पैकेज में केवल 4,150 रुपए में कर पाएंगे।
इस ऑफर के तहत रिजर्वेशन अजमेर-जम्मू तवी-अजमेर 3AC क्लास (डीलक्स पैकेज) और SL क्लास (स्टैंडर्ड पैकेज), जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा और वापस होटल के लिए सड़क परिवहन का चार्ज लिया जाएगा। इस ऑफर में ही आपको एसी कमरे में रहने और नाश्ते का भी प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय रेलवे माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए तीन दिन के टूर पैकेज की पेशकश भी कर रहा है, जिसमें आपको 3,365 रुपए देने होंगे, लेकिन इस पैकेज को 2 लोगों के लिए बुक करना होगा। 3,365 रुपए के पैकेज में माता वैष्णो देवी यात्रा पैकेज में 3 टीयर एसी में ट्रेन यात्रा, कटरा में नाश्ता, कपड़े बदलने की सुविधा, कटड़ा रेलवे स्टेशन के स्लिप काउंटर पर नाश्ता, लॉकर सुविधा, यात्रा पर्ची सहायता, बाणगंगा जाने और लौटने की सुविधा और वैष्णो देवी गुफा से लौटने के बाद 1-2 घंटे आराम करने के लिए जगह की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
- Advertisement -