- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) की जगह लेने वाले संभावित शीर्ष नेता को अमेरिकी सेनाओं ने मार गिराया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘संभवत: अबतक वह जगह ले चुका होता- अब वह भी मर चुका है।’ इससे पहले अमेरिकी सुरक्षाबलों ने सीरिया में रेड कर बगदादी को मार गिराया था।
Just confirmed that Abu Bakr al-Baghdadi’s number one replacement has been terminated by American troops. Most likely would have taken the top spot – Now he is also Dead!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 29, 2019
ट्रंप के इस ट्वीट के बाद से अंदेशा जताया जा रहा है कि बगदादी के बाद आतंकी संगठन की कमान अब्दुल्लाह कार्दश के पास आ गई थी। हालांकि ट्रंप ने मारे गए आतंकी का नाम नहीं बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी कई बीमारियों से ग्रसित था ऐसे में कार्दश ही इन दिनों आतंकी संगठन की देखरेख करता था। बगदादी की मौत के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह उसके उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानते हैं। ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।’
- Advertisement -