- Advertisement -
लखनऊ। 11 घंटे तक एटीएस को छकाने के बाद ढेर हुए आईएस आतंकी का शव पुलिस महानिरीक्षक सतीश गणेश ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आतंकी से पकड़े गए हथियारों के जखीरें ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिए हैं। आइजी ने बताया कि आतंकी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। आइजी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे आतंकी सैफुल्लाह के शव पोस्टमार्टम के लिए को भेजा गया।
इसके बाद मकान की तलाशी ली गई। वहां मिले सामान से पता चलता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे। मकान की तलाशी में लखनऊ की पुलिस के साथ एटीएस की टीम भी लगी थी। आतंकी सैफुल्लाह की उम्र 22 से 23 साल की थी, उसके पास चाकू पिस्टल और एक बैग मिला। इस बैग में विस्फोटक है। सतीश गणेश ने बताया कि बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम की क्लियरेन्स के बाद बाकी की जानकारी विस्तार से शाम को दी जाएगी। गौरतलब है कि लखनऊ के दुबग्गा में कल देर रात करीब अढ़ाई-तीन बजे एटीएस ने एनकाउंटर में आतंकी को ढेर कर दिया।
- Advertisement -