- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने झारखण्ड (Jharkhand) के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के खिलाफ़ शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया। ईशान टी-20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर कप्तान बन गए हैं। इस मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 55 गेंदों में शतक बनाया।
ईशान ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके लगाए। ईशान किशन की पारी की बदौलत झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 9 विकेट से हरा दिया। जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाए थे। इसके बाद झारखंड की टीम ने 16.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें कि, ईशान से पहले विकेटकीपर कप्तान के तौर पर कोई भी भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) टी-20 क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाया था। यह करिश्मा तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भी नहीं कर पाए थे। ईशान किशन से पहले दिनेश कार्तिक ने 2010 में तमिलनाडु के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 90 रन की नाबाद पारी खेली थी।
- Advertisement -