- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का खेलना नामुकिन है। इशांत शर्मा को दाएं पैर के टखने में चोट लगने से वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। खबर है कि उनकी जगह अब दूसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव को मौका मिल सकता है। बता दे, इशांत शर्मा गुरुवार को नेट्स में अभ्यास करते दिखे थे, जबकि मैच से एक दिन पहले वह नेट्स पर नहीं आए। इशांत ने गुरुवार को टीम मैनेजमेंट को बताया था कि 20 मिनट गेंदबाजी करने के बाद उन्हें पैर में दर्द होने लगा था। इसके बाद 28 फरवरी को उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया जिसकी रिर्पोट अभी तक नहीं आई है। गौर हो, भारत और न्यूज़ीलैंड (New Zealand)के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम (Team India)को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को पहले टेस्ट में भारत को हराकर न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी दूसरी जीत हासिल की। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने पहले सभी सात मैच जीतने के बाद भारत की पहली हार थी। वहीं, दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह पहली शिकस्त भी है।
पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 165 पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाकर 183 रनों की लीड ली। दूसरी पारी में भारतीय टीम 191 रनों पर आउट हो गई। मुक़ाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना था कि हम इस मैच में बिल्कुल भी लड़ाई नहीं कर पाए। हार के बाद कप्तान कोहली ने इस बात का भरोसा जताया है कि भारतीय टीम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी। विराट कोहली ने कहा कि एक बॉलिंग यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट बाद में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई।
- Advertisement -