- Advertisement -
शिमला। सोलन जिले के सुबाथू में सैन्य क्षेत्र में आईएसआईएस के नारे लिखे जाने से राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य सरकार की सुरक्षा एंजेसियों के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी वहां डेरा डाल चुकी हैं। सेना वहां सारे क्षेत्र को सील कर चुकी है और वहां पूछताछ हो रही है। वहीं, राज्य और केंद्रीय जांच एजेंसियां बराबर संपर्क में है और खुद सीएम वीरभद्र सिंह भी इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।
सुबाथू में सेना के क्षेत्र के समीप दीवारों पर लगे पोस्टरों में आने वाले समय में वाशिंग मशीन, टीवी और कंप्यूटर के माध्यम से धमाके किए जाने का जिक्र है और इससे वहां दहशत फैली हुई है। उधर, सीएम वीरभद्र सिंह ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। इस सारे मामले की जांच की जाएगी और इसमें केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी बराबर संपर्क रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को हलके में नहीं ले सकती और इसकी तह तक जाएगी। वीरभद्र सिंह ने कहा कि हो सकता है कि यह किसी की शरारत हो, लेकिन सरकार इसे हलके में नहीं ले सकती। उन्होंने कहा कि इस मामले की असलियत मालूम की जाएगी और पूरी छानबीन की जाएगी। उनका कहना था कि हिमाचल शांत प्रदेश है और यहां इस तरह की घटना गंभीर बात है। सरकार हर गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है।
- Advertisement -