- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस ने बजौरा टीसीपी नाके पर चेकिंग के दौरान एक प्राइवेट वोल्वो बस में सफर कर रहे एक विदेशी नागरिक के पास ढाई किलो चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस ने मनाली से दिल्ली जा रही एक वोल्वो बस की जब बजौरा पीसीपी नाके के पास चेकिंग की तो उसमें बैठे एक इजराइली 42 वर्षीय शाऊल बोरॉव के कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की। वहीं पुलिस पूछताछ में इजराइली (Israeli) ने बताया कि उसने मनलिंके बशिष्ठ में एक किराये के कमरे में करीब 1 माह से 10 छोटे-बड़े बाउल्स में चरस को पैक किया जिसे वो वाराणसी ले जा रहा था।
पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस इजरायली से पूछताछ कर रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिसमें विदेशी तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है। कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, कसोल आने वाले विदेशी तस्करों पर खासी नजर रखी जा रही है। इस विदेशी नागरिक ने चरस कहां से खरीदी थी पुलिस इसका पता लगाकर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी।
- Advertisement -