- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के साथ ISRO के साथ अंतरिक्ष मिशन (Space Mission) के लिए MOU साइन किया है। वायुसेना इस मिशन में ISRO के चालक दल का चयन करने और ट्रेनिंग देने में मदद करेगी। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर (Air Vice Marshall RGK Kapoor), एसीएएस ऑप्स (स्पेस) ने प्रोगाम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर हटन (R Hutton) को MOU सौंपा। बता दें कि 2022 में भारत अंतरिक्ष में पहली बार अपने एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts) को भेजेगा इस मिशन को ‘गगनयान’ (Gaganyaan) नाम दिया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गत वर्ष कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय (Important Decision) लेते हुए इसरो (ISRO) के मिशन गगनयान के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। इस मिशन के माध्यम से 3 भारतीय अंतरिक्ष में सात दिन गुजारेंगे। भारत अपने मिशन में कामयाब (successful) होता है तो ऐसा करने वाला वह दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। अब तक अमेरिका (America), रूस (Russia) और चीन (China) ने ही अंतरिक्ष में अपना मानवयुक्त यान भेजने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि वायु सेना के पूर्व पायलट राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे। वहीं भारत में जन्मी कल्पना चावला (Kalpana Chawla) और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) भी अंतरिक्ष जा चुकी हैं।
- Advertisement -