- Advertisement -
नई दिल्ली/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों और निरंतर गिरती रैंकिंग का मुद्दा एक बार फिर से दिल्ली पहुंच गया है। हमीरपुर (Hamirpur) के सांसद व मोदी सरकार में वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) से मुलाकात कर इसकी गंभीरता से जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। अनुराग ठाकुर ने मानव संसाधन मंत्री को बताया कि कुछ समय पहले एनआईटी हमीरपुर के कर्मचारियों की तरफ से उनके पास विभिन्न पत्राचार के माध्यमों से एनआईटी डायरेक्टर (NIT Director) पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों व संस्थान की गिरती रैंकिंग की जानकारी पहुंची थी, तब तीन माह पूर्व मार्च में भी मानव संसाधन मंत्री से मिल कर इस मुद्दे पर बात की थी, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) होने की वजह से इस विषय पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
अनुराग ठाकुर ने अतिशीघ्र इस मुद्दे की जांच पर बल देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। बीते कुछ समय से एनआईटी हमीरपुर की कार्य प्रणाली लगातार सवालों के घेरे में रह रही है। कई तरह के आरोप भी प्रबंधन पर लग रहे हैं यहां तक कि प्रबंधन और फ़ैकल्टी की चुभन मीडिया में भी देखने को मिली है। संस्थान के ही कर्मचारियों ने अनुराग ठाकुर को बताया था कि संस्थान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक ने एनआईटी हमीरपुर में भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों और गिरती रैंकिंग (Fall in ranking) की तुरंत जांच करने व उचित कदम उठाने के लिए अनुराग ठाकुर को आश्वस्त किया है।
- Advertisement -