-
Advertisement

Lockdown 3.0: स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी, वरना होगी कार्रवाई
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए लगाए लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण का पहला दिन आज है। इस बार के लॉकडाउन में देश की आम जनता को काफी छूट और रियायतें दी गई हैं। हालांकि इसके साथ कई शर्तें भी लागू रहेंगी। इन शर्तों के बीच कई स्थानों पर अलग-अलग प्रकार की छूट मिलेगी। इन छूट की शर्तों के तहत केंद्र सरकार ने लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) को सबसे अनिवार्य शर्त के तौर पर शामिल किया है। ऐसे में यदि आपके मोबाइल में ये एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया तो इसे लॉकडाउन के नियमों और शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा। इसलिए केंद्र सरकार ने इसे लेकर खास निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: नोडल अधिकारियों ने बंद किए फोन तो हिमाचल सरकार ने जारी किए आठ Helpline Number
इससे पहले कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाले आरोग्य सेतु ऐप को केंद्र सरकार ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया है। सभी ऑर्गनाइजेशन के प्रमुखों को इस आदेश का 100 फीसदी पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कोविड-19 कंटेनमेंट जोन (Covid-19 Containment Zone) में रह रहे लोगों के लिए भी आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप इस्तेमाल करना जरूरी होगा। इस ऐप के जरिए हम यह जान सकते हैं कि हमारे आसपास कौन और कितने लोग कोरोना संक्रमित हैं। खास बात ये है कि अगर आरोग्य सेतु ऐप में ग्रीन जोन दिखाता है तो इसका सीधा मतलब है कि आप सेफ हैं। आपके इलाके में कोई भी शख्त कोरोना संक्रमित नहीं है। इसी तरह अगर आप ऑरेंज जोन में हैं तो आपके लिए खतरे की घंटी है और आपके आसपास कोरोना संक्रमित के मरीज हैं। अगर रेड जोन दिखाता है तो इसका मतलब है यहां रहना मुसीबत है। यहां न सिर्फ कोरोना संक्रमित हैं, बल्कि नए केस भी आ रहे हैं।