- Advertisement -
नई दिल्ली। सीबीएसई की 2019 में होने वाली 10 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में थ्योरी के साथ इंटरनल असेसमेंट में भी पास होना जरूरी होगा। 80 अंक के थ्योरी पेपर में 33 फीसदी यानी 27 अंक के साथ ही इंटरनल असेसमेंट में 20 में से 7 अंक प्राप्त करने जरूरी होंगे। 10 वी कक्षा के बोर्ड में पहली बार यह नियम लागू किया जा रहा है।
यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि वर्ष 2018 में हुई परीक्षा में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र थे, जिनके इंटरनल असेसमेंट में तो अच्छे अंक आए थे, लेकिन थ्योरी में अंक कम थे। उस समय दोनों एक साथ थे तो छात्र भी पास हो गए लेकिन इस बार दोनों को अलग- अलग कर दिया है। 80 अंक की थ्योरी परीक्षा तो बोर्ड लेगा है वहीं 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट स्कूल स्तर होता है, इसमें अटेंडेंस, प्रोजेक्ट वर्क, होम वर्क आदि के अंक जुड़ते हैं। अधिकांश स्कूल मनमाने ढंग से इंटरनल असेसमेंट के अंक दे देते हैं परउस बार इनपर बोर्ड की पूरी नजर रहेगी।
- Advertisement -