- Advertisement -
ऊना।जिला मुख्यालय ऊना के नजदीकी गांव नंगड़ा में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार का शुक्रवार को बेहद गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। आइटीबीपी के अधिकारियों और जवानों समेत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विपिन कुमार की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस मौके पर जहां विपिन कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए आईटीबीपी के अधिकारी और जवान पहुंचे थे वहीं प्रशासन की तरफ से डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह हुए हत्याकांड के दौरान खेतों में गेहूं की फसल कटवा रहे आईटीबीपी के एएसआई विपिन कुमार की छाती पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते गोली दाग दी थी, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
- Advertisement -