- Advertisement -
नई दिल्ली। श्रीनगर-जम्मू एनएच पर खूनी नाले के पास सोमवार सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की एक बस के खड्डा में गिर जाने से एक जवान की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। चुनावी ड्यूटी खत्म होने के बाद आईटीबीपी के जवान बडगाम से वापस लौट रहे थे। इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों में बहुतों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को रामबन के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। राहत और बचाव दल मौके पर हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी जो सुबह लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर रामबन जिले में खूनी नाले के पास सड़क से फिसलकर एक खड्ड में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि पेड़ों ने बस को खड्ड में और नीचे गिरने से रोक लिया। बस में लगभग 35 लोग सवार थे।
- Advertisement -