- Advertisement -
नाहन। सिरमौर पुलिस ने 36 ग्राम चरस के साथ आईटीआई के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई।
पुख्ता सूचना के बाद पुलिस आईटीआई (ITI) के समीप नाकाबंदी की। इस दौरान आईटीआई में पढ़ने वाले 20 वर्षीय यश कुमार निवासी गुन्नूघाट की तलाशी ली। पुलिस ने छात्र से 36 ग्राम चरस बरामद की।
इस मामले में पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है कि चरस की खेप छात्र के पास कहां से आई। मामले की पुष्टि एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में छात्र से पूछताछ की जा रही है। आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
चंबा। जिला के किहार थाना के तहत अवैध 5 पेटी ऊना नंबर वन शराब बरामद कर आबकारी एक्ट (Excise Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना किहार की पुलिस टीम जब कैला मोड़ के पास नाकाबंदी कर यहां से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो एक ऑल्टो कार (एचपी 47- 4631) आई। इस कार को सलूणी तहसील का सिंगाधार निवासी 38 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र किशन चंद चला रहा था। उक्त कार की चेकिंग (Checking) के लिए रुकवा गया और इसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर 60 बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर 01 बरामद की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ शराब को ले जाने के लिए वैध परमिट पेश न कर पाने के चलते हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत पुलिस थाना किहार में मुकदमा दर्ज किया गया है।
- Advertisement -