- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला में अब ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) तोड़ने की सोचना भी मत। नहीं तो बड़ा पछताओगे। कोई पुलिस (Police) कर्मी आपको देख भी ना रहा हो तो भी ऐसा हरगिज ना करना। यातायात नियमों की कड़ाई से पालन करना। क्योंकि धर्मशाला शहर में कल से आईटीएमएस सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) शुरू किया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का उपरोक्त सिस्टम के माध्यम से चालान किया जाएगा। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि धर्मशाला (Dharamshala) शहर में आईटीएमएस प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है, जोकि कल से यानि 6 नवंबर से व्यवहारिक तौर पर कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने को कहा है।
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) विश्व की आधुनिकतम ट्रैफिक व्यवस्था है। इस व्यवस्था के तहत जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेगा, उसका चालान उसके घर पर पहुंच जाएगा। पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं हैं।
- Advertisement -