- Advertisement -
सोलन। शहर के एक कारोबारी के यहां रेड कर एसआईयू की टीम ने भारी भरकम नशे की खेप बरामद की है जिसकी किमत लाखों में बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने सोलन में एक कारोबारी की दुकान में दबिश देकर प्रतिबंधित गुटखा खैनी के करीब तीन दर्जन से अधिक कट्टे बरामद किए हैं।
बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस की टीम ने अप्पर बाजार में एक कारोबारी के यहां दबिश दी। सोलन में प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम गुटखा खैनी और प्रतिबंधित सामान की बिक्री हो रही है। बताया जा रहा है कि इसकी कई शिकायतें भी पुलिस के पास आई थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी। एसपी सोलन अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सामान को काउंट करके ही सही आंकड़ा सामने आएगा। एसआईयू की टीम में अश्वनी कुमार महिपाल अजय कुमार और बलबीर शामिल थे।
- Advertisement -