- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) ने कहा है, ‘एक साल तो मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता रहा ‘साहेब आज़ाद हो जाएंगे क्या?’ मैंने कहा तुम तो आज़ाद ही हो, अगर तुम आज़ादी (Freedom) पाकिस्तान (Paksitan) के साथ जाना समझते हो तो चले जाओ कौन रोक रहा है? बकौल सत्यपाल उन्होंने उससे कहा, ‘लेकिन हिंदुस्तान (India) को तोड़ कर कोई आज़ादी नहीं मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि घाटी में कानून-व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर कई आदेश दिखने के बारे में कहा कि यहां काफी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उन पर ध्यान नहीं दें। सब कुछ ठीक है और सब कुछ सामान्य है।
उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर दिख रहे आदेश वैध नहीं हैं। लाल चौक पर अगर कोई छींकता भी है तो राजभवन तक पहुंचते-पहुंचते इसे बम विस्फोट बता दिया जाता है। बता दें कि राजयपाल मलिक का यह बयान उस वक्त आया है कि जबकि जम्मू-कश्मीर में लगातार हलचल बनी हुई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती का आदेश दिया है। जिसके बाद से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35ए को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
- Advertisement -