Home » हिमाचल » देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हुई Jabna Chauhan
देश की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हुई Jabna Chauhan
Update: Sunday, April 22, 2018 @ 11:43 AM
मंडी। देश की सबसे युवा प्रधान हिमाचल की बेटी Jabna Chauhan ने एक और मुकाम हासिल किया है। Jabna Chauhan का नाम देश की सबसे प्रभावशाली 100 महिलाओं में शामिल हुआ है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने वाली वूमन इनोवेटर नामक संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देश की लाखों महिलाओं ने आवेदन किया था, जिसमें हिमाचल की बेटी Jabna Chauhan का चयन हुआ है। Jabna Chauhan को 30 तारीख को दिल्ली में होने वाले समारोह में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में बॉलीवुड सहित देश की कई नामी हस्तियां शामिल होंगी।
Jabna Chauhan हिमाचल प्रदेश के Mandi जिला से ताल्लुक रखती हैं और ग्राम पंचायत थरजून की प्रधान हैं। यह पंचायत प्रदेश के Cm Jai Ram Thakur के गृह विधानसभा क्षेत्र के तहत आती है। Jabna Chauhan को देश की सबसे युवा प्रधान होने का गौरव प्राप्त है। Jabna Chauhan ने अपनी पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में जिला में प्रथम स्थान हासिल करवाया था। साथ ही पंचायत में शराबबंदी कर देश के सामने एक मिसाल पेश की थी। Jabna Chauhan को बेस्ट प्रधान का अवॉर्ड भी मिल चुका है।