Home » मनोरंजन » सुपरस्टार जैकी चैन की बेटी ने की 12 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से शादी
सुपरस्टार जैकी चैन की बेटी ने की 12 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से शादी
Update: Wednesday, November 28, 2018 @ 2:12 PM
नई दिल्ली। सुपरस्टार जैकी चैन की बेटी एटा नग ने अपने से 12 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। इसकी जानकारी एटा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और शादी के सर्टिफिकेट शेयर करते हुए दी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘प्यार की हमेशा जीत होती है’। एटा की गर्लफ्रेंड एंडी ऑटम कनाडा से हैं, दोनों ने 8 नवंबर को कनाडा में ही शादी की है।
जैकी चैन को बताया होमोफोबिक
बता दें कि एटा नग अपनी पार्टनर के साथ अब हॉन्ग कॉन्ग में रहेंगी। एटा की पार्टनर ने सोशल मीडिया पर एटा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, कि दोनों ‘कपल के रूप में हांगकांग वापस आ गए।’ दोनों एक दूसरे को एक साल से डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब दोनों ने शादी की है. हालांकि वह अपने इस समलैंगिक रिश्ते की वजह से परेशानियों में भी रहीं हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर मदद भी मांगी थी। एटा ने इस वीडियो में कहा था, ‘समलैंगिक रिश्तों से नफरत करने वाले माता- पिता की वजह से हम एक महीने से बेघर हैं। कई रातें हमने पुल के नीचे बिताईं।’ उन्होंने अपने पिता जैकी चैन को होमोफोबिक बताया था। हालंकि इसके बाद जैकी चैन ने कहा था कि उन्हें इस बात से परेशानी नहीं है कि उनकी बेटी समलैंगिक है।