- Advertisement -
देहरा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल (Central University Himachal) के शिलान्यास अवसर पर देहरा को कई तोहफे प्रदेश सरकार की तरफ से और मिले हैं। इनमें उप तहसील हरिपुर (Sub Tehsil Haripur) का दर्जा बढ़कर अब तहसील (Tehsil) हो गया है। इसी तरह हरिपुर को पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन(PWD Sub Division at Haripur) और 100 बेड के सिविल अस्पताल देहरा को 150 बेड अस्पताल (50 bedded Hospital) के तौर पर अपग्रेड करने की भी घोषणा सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने की। उन्होंने हरिपुर कॉलेज में विज्ञान कक्षाएं शुरु करने और ढलियारा में पीएचसी खोलने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ेंः सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल का शिलान्यास,1300 करोड से तीन साल में काम होगा पूरा
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देहरा क्षेत्र के लिए 52 करोड़ ब्रिक्स परियोजनाओं (52 crore BRICS projects) को भी मंजूरी दी जाएगी। नगर परिषद देहरा का एक नया भवन बनाया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने राजकीय मिडिल स्कूल खबली का दर्जा बढ़ाकर हाई स्कूल और हाई स्कूल बने दी हटृटी का दर्जा बढ़ाकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने की घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि यह सीनियर सेकेंडरी स्कूल बणे दी हट्टी अब शहीद विजेंद्र सिंह के नाम पर जाना जाएगा।
- Advertisement -