-
Advertisement
स्कूली छात्र-छात्राओं को अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत School Bags की खरीद को मंजूरी
शिमला। कोविड-19 महामारी के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए जयराम कैबिनेट (Jai Ram Cabinet) से सुकून देने वाली खबर आई है। जयराम कैबिनेट की आज हुई बैठक में कक्षा 1,3, 6 और 9वीं के स्कूली छात्र-छात्राओं को अटल स्कूल वर्दी योजना (Atal School Vardi Yojna) के तहत स्कूल बैग (School Bags) की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। इससे प्रदेशभर के 2,56,514 विद्यार्थी (Students) लाभान्वित होंगे। ये खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के माध्यम से ई-टेंडर के आधार पर की जानी है।
राज्य आपदा शमन कोष गठित करने तथा आपदा शमन व्यय को पूरा करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा 2011 के नियमों के तहत वित्त प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देशों को मंजूरी प्रदान की, क्योंकि आपदा तैयारी, प्रतिक्रिया और गतिविधियां एक अलग राज्य आपदा प्रबन्ध कोष के तहत आती हैं। इस कोष के अन्तर्गत राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष का 20 प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल किया जाएगा जो कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 90.80 करोड़ रुपये होगा। इसके अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की राशि भूकम्प और भूसंखलन जोखिमों के लिए राज्य आपदा शमन कोष से अनुमोदित की गई है।