- Advertisement -
दुबई। यूएई (UAE ने हिमाचल को चैम्बर इन्वेस्टर्ज मीट के आयोजन के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वहीं, हिमाचल सरकार उन परियोजनाओं की सूची दुबई चैम्बर ऑफ कॉमर्स को उपलब्ध करवाएगी, जिनमें निवेश की अधिक संभावनाएं हैं। ये चर्चाएं आज हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (Himachal CM Jai Ram Thakur) और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के नेतृत्व में दुबई में यूएई के पर्यावरण बदलाव एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. थनी अल जियोदी (Minister of Climate Change and Environment of UAE Dr. Thani Al Zeyoudi) से भेंट के दौरान हुई। इस दौरान पर्यटन व रियल इस्टेट (Tourism and real estate) क्षेत्रों में सहयोग पर भी गंभीर चर्चा हुई। जयराम ने डॉ. जियोदी को हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर्ज मीट (Global investors meet) में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।
प्रतिनिधिमंडल ने बाद में दुबई चैम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष माजिद सैफ अल घुरैर (Dubai Chamber of Commerce Majid Saif Al Ghurair) के साथ भी बैठक की। चैम्बर के उपाध्यक्ष हसन अल हाशमी ने सीएम जयराम का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि चैम्बर इन्वेस्टर्ज मीट के आयोजन के लिए हिमाचल को भरपूर सहयोग देगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल सरकार उन परियोजनाओं की सूची चैम्बर को उपलब्ध करवाएगी जिनमें निवेश की अधिक संभावनाएं हैं।
डॉ जियोदी ने हिमाचल सरकार को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा यूएई दौरे पर आए हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल की कुछ महत्वपूर्ण बी2जी बैठकें भी आयोजित करने का भरोसा दिया। उन्होंने यूएई के व्यावसायिक समुदाय को हिमाचल में आयोजित होने वाली निवेशकों की बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा भेजने का भी आश्वासन दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सीएम के प्रधान सचिव डॉ श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) मनोज कुमार, राम सुभग सिंह, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक, सीएम के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह और सीआईआई हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Advertisement -