-
Advertisement
तबादलों का दिनः हिमाचल में 35 HPS के बाद HAS बदले- कई एसडीएम इधर-उधर
शिमला। हिमाचल में 35 एचपीएस के तबादलों (Transfers) के बाद जयराम सरकार ने 38 एचएएस (HAS) को इधर-उधर किया है और कुछ को नई तैनाती दी है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कम एडिशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट सचिव सुनील शर्मा अब एचपीयू (HPU) के रजिस्ट्रार होंगे। वहीं, एचपीयू के रजिस्ट्रार घनश्याम चंद को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कम एडिशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट सचिव के पद पर तैनाती दी है। एसडीएम जससिंहपुर डॉ. विक्रम महाजन को अतिरिक्त निदेशक श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉनिटरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मनाली लगाया गया है। वह एसडीएम मनाली (SDM Manali) को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू भाग चंद नेगी अब भूमि अधिग्रहण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू होंगे।
यह भी पढ़ें: CM Jai Ram की सुरक्षा करने वाले अधिकारी को भी बदल डाला, 35 एएसपी-डीएसपी बदले
Transfer Notification….
अतिरिक्त निदेशक हायर एजुकेशन डॉ. सोनिया ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लगाया गया है। एसडीएम ग्रामीण शिमला नीरज गुप्ता अब संयुक्त निदेशक हायर एजुकेशन होंगे। एसडीएम चौपाल अनिल कुमार अब संयुक्त सचिव (कॉरपोरेशन) होंगे। इसके अलावा उनके पास उपभोक्ता निवारण कमीशन शिमला का अतिरिक्त कार्यभार होगा। संयुक्त निदेशक डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन नरेंद्र कुमार अब ज्वाइंट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बीबीएनडी एट बद्दी होंगे। एसडीएम थुनाग मंडी सुरेंद्र मोहन को एसडीएम रामपुर शिमला (SDM Rampur Shimla) के पद का दायित्व सौंपा है। एसडीएम शिमला शहरी नीरज कुमारी चांदला अब जीएम (प्रशासन व प्रोजेक्ट) इन एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड होंगी। एसडीएम कम प्रोजेक्ट ऑफिसर डीआरडीए केलांग लाहुल स्पीति अमन नेगी को तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर के ज्वाइंट निदेशक का दायित्व सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: दो HAS को मिली तैनाती, एक का तबादला- कौन होंगे नौणी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार-जानिए
प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीबीपी (ITBP) केलांग लाहुल स्पीति स्मृतिका अब अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक मंडी की रजिस्ट्रार होंगी। अपराजिता चंदेल को असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ नादौन हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है। स्वाति डोगरा असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ (BDO) सुजानपुर टिहरा हमीरपुर, प्रिया नागटा असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ निरमंडी कुल्लू और डॉ. स्वाति गुप्ता असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ देहरा होंगी। रजनीश शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ मेहला चंबा व डॉ. रोहित शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ नूरपुर कांगड़ा लगाया गया है। गुनजीत सिंह चीमा अब एसडीएम कुमारसैन होंगे। विश्व मोहन देव चौहान को असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ नालागढ़ सोलन, धर्मपाल को असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ झंडूता बिलासपुर, महेंद्र प्रताप सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ काजा लाहुल स्पीति तैनाती दी है।
निशांत तोमर को उपनिदेशक कम प्रोजेक्ट निदेशक डीडब्ल्यूए कांगड़ा लगाया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे पवन कुमार को एसडीएम जससिंहपुर कांगड़ा (Kangra) लगाया गया है। मनजीत शर्मा अब एसडीएम शहरी शिमला होंगे। देवी चंद को संयुक्त निदेशक श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी लगाया है। राज कुमार अब एसडीएम उदयपुर लाहुल स्पीति होंगे। राजेश भंडारी को एसडीएम कम प्रोजेक्ट निदेशक (डीआरडीए) केलांग लाहुल स्पीति का जिम्मा सौंपा है। मनोज कुमार एसडीएम शिमला ग्रामीण होंगे। राजीव ठाकुर को डिप्टी सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर लगाया गया है। शमशेर सिंह अब भू अधिग्रहण अधिकारी ब्यास डेम प्रोजेक्ट फतेहपुर कांगड़ा होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 8 तहसीलदार बनाए गए HAS; यहां देखें लिस्ट
एसडीएम रामपुर नरेंद्र कुमार को एसडीएम चौपाल लगाया गया है। एसडीएम उदयपुर लाहुल स्पीति कृष्ण चंद अब जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू होंगे। एसडीएम चुराह चंबा हेम चंद वर्मा को एसडीएम बंजार के पद पर बदला गया है। एसडीएम डोडरा क्वार शिमला रत्ती राम को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन लगाया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ नादौन हमीरपुर पारस अग्रवाल को एसडीएम थुनाग मंडी का जिम्मा सौंपा है। असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ रैत कांगड़ा सोमिल गौतम अब एसडीएम चुराह तीसा चंबा होंगे। असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ पच्छाद सिरमौर डॉ (मेजर रिटायर) शशांक गुप्ता अब एसडीएम डोडरा क्वार शिमला होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group