- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। प्रदेश सरकार का 17वां जनमंच आठ सितंबर को सजेगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना (Notification) भी जारी कर दी। सितंबर माह में होने वाले इस जनमंच के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से लेकर मंत्रियों की ड्यूटी (Duty) तय कर दी गई है। हालांकि अभी 12 जिलों के 12 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल कर दिया है, लेकिन स्थान संबंधित जिला प्रशासन तय करेगा।
ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल नाहन, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू (Kullu), शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सुंदरनगर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी नैनादेवी, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय किन्नौर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार चुराह, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर सोलन, उद्योग मंत्री ब्रिकम सिंह ठाकुर हमीरपुर, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर लाहुल-स्पीति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल चिंतपूर्णी, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पालमपुर और चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याएं सुनेंगे।
हालांकि जनमंच कार्यक्रम हर महीने के पहले रविवार को आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार 31 अगस्त तक विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon Session) होने के कारण दूसरे रविवार को तय किया गया। अगस्त महीने में भी सरकार ने दूसरे रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि गत 11 अगस्त को हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान सरकार के मंत्रियों ने 2512 शिकायतों का निपटारा किया गया था।
- Advertisement -