- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार का शीतकालीन प्रवास 11 फरवरी से हो सकता है। क्योंकि बीजेपी ने अपने सभी एमएलए और मंत्री को 8 तक दिल्ली में रहने के लिए कहा है। ऐसे में सरकार 11 से शीतकालीन प्रवास पर जा सकती है। सीएम जयराम ठाकुर चंडीगढ़ के लिए निकल गए हैं वहीं अन्य विधायक और मंत्री दिल्ली में ही हैं।
17 फरवरी को कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है। बैठक में बजट सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण पर मुहर लगेगी। क्योंकि बजट सत्र का आगाज राज्य़पाल के अभिभाषण से होता है। हालांकि, इस बार विधानसभा के विशेष सत्र का भी आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ था, लेकिन बजट सत्र के दौरान फिर राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
बता दें कि हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan sabha) का बजट सत्र (Budget session) 25 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र 1 अप्रैल तक चलेगा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) 6 मार्च को अपना तीसरा बजट पेश करेंगे। कैबिनेट की बैठक में सत्र में पेश किए जाने वाले कई विधेयकों को मंजूरी मिलेगी। साथ ही खाली पड़े पदों को भरने पर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा नई खेल नीति को भी कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। अगर जयराम सरकार का शीतकालीन प्रवास 11 से शुरू होता है तो कैबिनेट बैठक भी धर्मशाला में हो सकती है। यह जयराम सरकार के शीतकालीन प्रवास के शेड्यूल के बाद ही तय हो पाएगा। सीएम ऑफिस से अब दिल्ली चुनाव के बाद ही शीतकालीन प्रवास को लेकर शेड्यूल जारी होने की संभावना है।
- Advertisement -