- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार होम्योपैथिक चिकित्सकों के पद भरेगी। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के पूछे सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी। राणा ने पूछा था कि सरकार होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति का विचार रखती है। सीएम जयराम ठाकुर ने जवाब में कहा कि 3 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए 30 नवंबर को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है।
भटियात विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 90 पद रिक्त हैं। यह जानकारी भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल के लिखित प्रश्न के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने दी। इसमें चिकित्सा अधिकारी के 3, दंत चिकित्सा अधिकारी के 1, मुख्य फार्मासिस्ट और फार्मासिस्ट के 10, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 17, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 21 पद रिक्त हैं।
- Advertisement -