- Advertisement -
शिमला। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ठप पड़ी दवा निर्माता कंपनियों को हिमाचल सरकार सहारा देने का काम करेगी। इस बात का आश्वासन सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)ने आज दवा निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में दिया है। उन्होंने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन सहित विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं (life saving drugs) के सुचारू उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र में फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। जिसमें कहा गया कि प्रदेश सरकार फार्मा कंपनियों के लिए कर्मचारियों के सुचारू आवागमन के अलावा कच्चे माल और दवाओं की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इन कंपनियों से दवाओं की ढुलाई के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रक उपलब्ध करवाए जाने की भी बात हुई है।
जयराम ठाकुर ने फार्मा कंपनियों द्वारा अपनी अधिकांश इकाइयों में फिर से उत्पादन शुरू करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लगभग 250 फार्मा इकाइयों ने फिर से उत्पादन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश कंपनियां हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की मांग को पूरा कर रही हैं। इस दवाई की ना केवल भारत में ही बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी के लिए मांग है। इस दौरान मुख्य सचिव अनिल खाची भी उपस्थित थे।
- Advertisement -