- Advertisement -
हमीरपुर। जयराम सरकार ने उन पूर्व सैनिकों का पेंशन 6 गुना बढ़ा दिया है, जिन्होंने सेवाकाल पूरा नहीं किया और बिना पेंशन लिए घर वापस आ गए। इस नॉन पेंशनर वर्ग को मिलने वाली 500 रुपए की पेंशन राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है।
उप निदेशक सैनिक कल्याण हमीरपुर मेजर रघबीर सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बढ़ोतरी का लाभ उन पूर्व सैनिकों या उनके आश्रित को मिलेगा, जिनकी उम्र इस समय 60 वर्ष या इससे अधिक और सालाना आय 35 हजार रुपए हो। पेंशन की बढ़ी हुई राशि इस साल अक्टूबर की पहली तारीख ने लागू होगी।
उन्होंने बताया कि जयराम सरकार ने नॉन पेंशनसे पूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओं के लिए यह एक बड़ा तोहफा उपहारस्वरूप दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नॉन पैशनर्ज भूतपूर्व सैनिक व उनकी विधवाएं इस पैंशन को पाने से वंचित हैं तो वे हमीरपुर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में अपने सेना के दस्तावेज लेकर किसी भी कार्य दिवस में आकर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -