-
Advertisement
हिमाचल: जयराम सरकार ने बदले 10 पुलिस अधिकारी, जाने किसे कहां भेजा
शिमला। हिमाचल सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के 10 पुलिस अधिकारियों (Police Officers) के तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए हैं। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर सोलन के डीएसपी (Solan DSP) को ठियोग का एसडीपीओ लगाया गया है। इसी तरह से सुंदरनगर स्थित बीबीएमबी के डीएसपी खजाना राम को कुल्लू का एसडीपीओ तैनात किया है। कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में सीआईडी के डीएसपी विकास कुमार धीमान को बिलासपुर जिला में पांचवी आआरबीएन बस्सी का डीएसपी लगाया है।
यह भी पढ़ें:CM जयराम ने कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ, लगेगी निशुल्क बूस्टर डोज
सिरमौर जिला के छठीं आआरबीएन धौलाकुआं के डीएसपी राम प्रसाद जसवाल अब हमीरपुर के डीएसपी (एलआर) होंगे। जबकि धर्मशाला में डीएसपी बदलेव दत्त अब धर्मशाला में डीएसपी सीआईडी होंगे। हमीरपुर जिला के जंगलबैरी चतुर्थ आईआरबीएन के डीएसपी वासुदेव सूद को ऊना जिला के अंब का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। शिमला जिला के जुन्गा प्रथम बटालियन में डीएसपी दुष्यंत सरपाल को डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर की कमान सौंपी गई है। मंडी जिला के पंडोह स्थित तृतीय आईआरबीएन के डीएसपी संदीप कुमार शर्मा को मंडी का डीएसपी लगाया गया है। अंडर ट्रांसफर चल रहे लखबीर सिंह को धौलाकुआं स्थित आईआरबीएन बटालियन में डीएसपी तैनात किया गया है। बस्सी स्थित पांचवीं आआरबीएन के डीएसपी विक्रम सिंह को धर्मशाला में डीएसपी की कमान सौंपी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…