- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार द्वारा अधिकारियों के तबादले का क्रम जारी है। आज इसी कड़ी में आईपीएच जोन के चीफ इंजीनियर का तबादला किया गया है। वहीं, दो आईएएस अधिकारियों के पहले किए तबादले रद कर उन्हें नई जगह तैनाती दी गई है। इस बाबत आज अधिसूचना जारी कर दी है।
एसडीएम फतेहपुर कांगड़ा के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे आईएएस अपू्रव देवगन को अब एसडीएम करसोग मंडी लगाया गया है। वहीं एसडीएम सरकाघाट के लिए अंडर ट्रांसफर मुकेश रेपस्वाल अब एसडीएम चौपाल होंगे। वहीं, जयराम सरकार ने आईपीएच हमीरपुर जोन के चीफ इंजीनियर सुमन विक्रांत को चीफ इंजीनियर (डी एंड एम) शिमला लगाया है। चीफ इंजीनियर मंडी जोन राजेश बक्शी को चीफ इंजीनियर धर्मशाला जोन लगाया गया है। चीफ इंजीनियर धर्मशाला जोन नवीन पुरी को चीफ इंजीनियर मंडी जोन तैनाती दी गई है। चीफ इंजीनियर (डी एंड एम) शिमला राकेश महाजन चीफ इंजीनियर हमीरपुर जोन होंगे।
- Advertisement -