- Advertisement -
शिमला। Jai Ram Government ने 6 HPS अधिकारियों की Transfer की है। तबादला आदेशों के तहत स्टेट विजिलेंस शिमला से चौथी आईआरबीएन को अंडर ट्रांसफर चल रहे डीएसपी मदन लाल को अब डीएसपी सीएडटीएस शिमला लगाया गया है। इसी तरह डीएसपी एसएनसीसी रेंज यूनिट शिमला मनोहर लाल को एसडीपीओ श्री नैनादेवी जी लगाया गया है। वहीं, एसडीपीओ श्री नैनादेवी जी अनिल कुमार को एसडीपीओ रोहड़ू में तैनाती दी गई है।
डीएसपी पांचवीं आईआरबीएन बस्सी विक्रम चौहान को डीएसपी एसएनसीसी रेंज यूनिट शिमला, डीएसपी सीआईडी शिमला भगवान दास को डीएसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला और धर्मशाला से पहली आईआरबी को अंडर ट्रांसफर चल रहे डीएसपी सुरेंद्र शर्मा को डीएसपी एसएनसीसी रेंज यूनिट धर्मशाला लगाया गया है। तबादलों की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
- Advertisement -