- Advertisement -
पांवटा साहिब। New India के निर्माण में राष्ट्र को युवा पेशेवरों से बड़ी उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं। यह बात CM Jai Ram Thakur ने आज सिरमौर ज़िले के Paonta Sahib में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कही। CM ने संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए। CM ने पदमनाभ अधिकारी को स्वर्ण पदक प्रदान किया। सोमया दीपदास को उत्कृष्ट ऑल-राउंड विद्यार्थी का पुरस्कार प्रदान किया गया। आरुषि सिंह को निदेशक विशेष का पुरस्कार प्रदान किया गया। IIM सिरमौर की शासकीय परिषद के अध्यक्ष अजय एस श्रीराम ने सीएम तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का दीक्षान्त समारोह में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से 35 विद्यार्थियों ने स्नातक की उपाधि ग्रहण की है।
- Advertisement -