- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है और अब मंत्रिमंडल पूरा हो गया है। उसके बाद मंत्रिमंडल काम कर रहा है। अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की ताजपोशी भी बीच बीच में चलती रहेगी। यह कोई तुरंत ज्यादा जरूरी नहीं है। साथ-साथ चलता रहेगा। सीएम जयराम ठाकुर रिज पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वह यहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के स्टैच्यू के लिए जगह का अवलोकन करने आए थे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने रिज पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का स्टैच्यू लगाने का निर्णय लिया है। आज वह जगह देखने आए थे कि कहां लगाना सही रहेगा। दो-तीन जगह देखी हैं। अब बैठकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है, अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन दिवस 25 दिसंबर तक यह काम पूरा हो जाए।
- Advertisement -