-
Advertisement
CM Sukhu में हिम्मत है तो Resgin देकर दोबारा हासिल करें जनमत-देखें Video
Jai Ram Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress)ने गारंटियां देकर सरकार बनाई और अब वह गारंटियां झूठी साबित हुई हैं इसलिए अगर सरकार में जरा भी नैतिकता है, तो दोबारा जनमत हासिल करने के लिए चुनाव में उतरना चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता यह तय करेगी कि वह किसे बहुमत देना चाहती है। कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कॉमेडी शो (Comedy Show)चल रहा है जिसको लेकर उन्होंने सरकार की तुलना जसपाल भट्टी के कॉमेडी शो उल्टा पुल्टा से की। हिमाचल में एक के बाद एक उल्टे पुलटे फैसले यह सरकार लेती है, इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने समोसा जांच, जंगली मुर्गा, टॉयलेट टैक्स का जिक्र भी किया। इसके साथ साथ जयराम ठाकुर ने नगर निगम शिमला द्वारा लगाया शौचालय शुल्क (Public Toilet Charges)पर भी तंज कसा कहा अच्छा होता कि नगर निगम के मेयर महिलाओं पर लगने वाला शौचालय शुल्क बंद कर देते।
300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी का क्या हुआ
बिजली की सब्सिडी छोड़ने को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी देने वाले अब स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) छोड़ने की अपील किस मुंह से कर रहे। यह हिमाचल की जनता के साथ धोखा है, जिस गारंटियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता हासिल की आज उन्हीं गारंटियों से कांग्रेस की सरकार पलटने का काम कर रही है। चुनावों के दौरान 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी देने वाले सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ने की बात कह रहे हैं। इससे साफ़ प्रतीत होता है कि कांग्रेस सरकार झूठी गारंटियों (False guarantees)के सहारे सत्ता में आई थी, नैतिकता के आधार पर सरकार अपनी दी गारंटियों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं । ऐसे में सीएम में हिम्मत है तो त्यागपत्र देकर दोबारा जनमत हासिल करें।
कांग्रेस के विधायक ले चुके हैं तीन माह का इक्ठा वेतन
जयराम ठाकुर ने पूछा कि बिजली सब्सिडी को लेकर जो परफॉर्मा दिया है, उसका क्या मापदंड होगा, इस फैसले को जबरन जनता पर लागू करेंगे इसका जवाब सीएम को देना होगा ? इससे पहले भी सीएम सुक्खू ने विधानसभा में अपने विधायकों के वेतन को निलंबित की बात की थी पर तीन माह का इक्कठा वेतन यह कांग्रेस के विधायक ले चुके हैं।जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली सब्सिडी बीजेपी सरकार (BJP Government) के समय से दी जा रही है अपने तो उसको भी बंद कर दिया। हिमाचल में घरेलू बिजली की प्रति यूनिट कीमत 5 रुपए 60 पैसे है, जिसमें से 3 रू 53 पैसे की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी, सरकार सिर्फ़ 2 रुपए 7 पैसे की सब्सिडी लोगों को 125 यूनिट में दे रही है। 126 यूनिट से ज्यादा 6 रुपए प्रति यूनिट पर 1 रु 83 पैसे सब्सिडी जबकि 300 यूनिट से ऊपर को 1 रुपए 3 पैसे की सब्सिडी दी जा रही थी, जिसको इस सरकार ने बंद कर दिया है।