- Advertisement -
पांवटा साहिब/नाहन। सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सतोन के पोका रोड़ पर तिलगन खाले में 76 लाख रुपए की लागत से बने 1.75 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया। सीएम मंगलवार सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं। वे दो दिन के सिरमौर दौरे पर आए हैं।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर के स्वागत में गिरिपार झूम उठा है। पारंपरिक नाटी डालकर सीएम का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। शिलाई के दुगाना में भी ढोल-नगाड़ों के साथ नाटी के फेरे लगाए गए। इस दौरान रासे आकर्षण का केंद्र रहे। सीएम बनने के बाद पहली बार शिलाई पहुंचे जयराम ठाकुर को गिरिपार की पारंपरिक रीति-रिवाजों का भी परिचय दिया जा रहा है। गिरिपार के लोग पिछले कई दशकों से जनजातीय दर्जे की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सीएम को गिरिपार के रीति-रिवाजों से भी रू-ब-रू करवाया जा रहा है।
- Advertisement -