- Advertisement -
कांगड़ा। सीएम जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एमबीबीएस कन्या छात्रावास हॉस्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने कॉलेज में सुविधा खंड (फैसिलिटी ब्लॉक) की आधारशिला रखी। इस ब्लॉक में डॉक्टरों, छात्रों के लिए कैंटीन, बैंक तथा अन्य संबंधित सुविधाएं होंगी। इसके निर्माण में 2.95 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ‘अमृत फार्मेसी’ का भी उद्घाटन किया। यह इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के बाद प्रदेश में खुलने वाली दूसरी फार्मेसी है। इसमें 30 से 60 प्रतिशत उपदान पर दवाइयां एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
सीएम ने अस्पताल में भर्ती रोगियों का कुशलक्षेम पूछा तथा अस्पताल का दौरा भी किया। इससे पूर्व, सीएम ने कुल्लू से गग्गल पहुंचने के उपरांत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रजोल में गज खड्ड के ऊपर निर्मित एक पुल का उद्घाटन किया। इस पुल के निर्माण में 3.90 करोड़ रुपये की लागत आई है।
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार, विधायक रमेश धवाला, राकेश पठानिया, अरुण मेहरा, अर्जुन सिंह, मुलख राज प्रेमी, रवि धीमान, रीता धीमान, पूर्व विधायक दुलो राम, मेडिकल कॉलेज टांडा के प्रिंसीपल डॉ. भानु अवस्थी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी.डी. गुप्ता, एसपी सतोष पटियाल इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित थे।
- Advertisement -