- Advertisement -
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सामने गुरुवार को एक बार फिर भीड़ ने जय श्री राम (Jai Shree Ram) के नारे लगाए। उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर सीएम के निर्देश पर ही जगतदल थाने की पुलिस ने कल देर रात 10 लोगों को गिरफ्तार (10 people arrested) किया है। यह घटना उस समय हुई जब सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को नैहाटी में धरने पर बैठने के लिए जा रही थीं।
इस घटना के विरोध में नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आज सुबह बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जगतदल थाने का घेराव किया। इधर राज्य भर में 10 लोगों को ममता के कहने पर पकड़े जाने की घटना की निंदा की जा रही है। घटना को लेकर सब्जी वाले से लेकर बड़े दुकानदारों ने जय श्रीराम कहना शुरू कर दिया है। घटना के दौरान गुस्से में ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप लोग क्या सोचते हो। आप किसी और राज्य से यहां आकर कुछ भी बोलेंगे। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी। आपने साहस कैसे किया ये सब कहने का। आप सभी का नाम लिखा जाएगा।’ इसके बाद ममता बनर्जी जब वहां से जाने लगीं तो लोगों ने फिर से राम नाम के नारे लगाए।
- Advertisement -